श्रीमती ममता कुमारी जी ने 10 मार्च 2023 को राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य के रूप में पद्-भार ग्रहण किया। इन्हें विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का एक लम्बा अनुभव है। श्री मति ममता बाल्यकाल से ही आधी आबादी की आजादी और अधिकार की लड़ाई पड़ाव-दर पड़ाव लड़ रही हैं। यहाँ तक कि अपनी शिक्षा के लिए इन्होंने अपने परिवार में भी संघर्ष किया। झारखण्ड के संथाल परगना प्रमण्डल में गोड्डा जिला के पोडैयाहाट प्रखण्ड के पोड़ैयाहाट गाँव में जन्म लेने वाली यह लड़की अन्धविश्वास, गरीबी और अशिक्षा के विरुद्ध जूझती रही है। समाज शास्त्र में स्नातक इस संघर्षशील छात्रा ने अपनी सारी शिक्षा सरकारी शिक्षण
सुश्री डेलिना खोंगडुप का जन्म और पालन-पोषण मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के पिनुरस्ला ब्लॉक के लिंडेम गाँव में हुआ था। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा डीसीएलपी (सरकारी) स्कूल लिंडेम से और 10वीं तथा 10+2 की शिक्षा क्रमशः सीएचएमई सोसायटी, विद्या प्रबोधिनी प्रशाला, नासिक एवं भोंसला मिलिट्री कॉलेज, नासिक, महाराष्ट्र से प्राप्त की। उन्होंने स्नातक की उपाधि डेक्कन एजुकेशन सोसायटी, डीईएस लॉ कॉलेज, पुणे विश्वविद्यालय से प्राप्त की तथा स्नातकोत्तर की उपाधि न्यू लॉ कॉलेज, पुणे, भारती विद्यापीठ, डीम्ड यूनिवर्सिटी, पुणे से प्राप्त की। सुश्री खोंगडुप ने मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के लिंडेम गाँव म