Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

सदस्यों का परिचय

श्रीमती रेखा शर्मा
अध्यक्षा 7 Aug 2018

श्रीमती रेखा शर्मा ने तारीख 7 अगस्‍त, 2018 को राष्‍ट्रीय महिला आयोग के अध्‍यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया। उनकी कार्यशैली की दो प्रमुख विशेषताएं जो अनायास ही दृष्टिगोचर होती हैं वे हैं उनकी दृढ़ इच्‍छा शक्ति और नेतृत्‍व की भावना। जरूरतमंद महिलाओं के लिए हमेशा तैयार रहने के उनके अग्रणी प्रयासों के कारण राष्‍ट्रीय महिला आयोग को महिलाओं के मुद्दों के समाधान के लिए चौबीसों घंटे काम करने के लिए जाना जाता है।

श्रीमती शर्मा अगस्‍त 2015 को राष्‍ट्रीय महिला आयोग के सदस्‍य के रूप में प्रतिष्ठित हुईं और 7 अगस्‍त, 2018 को आयोग की अध्‍यक्ष बनने से पहले वह दिनांक 29 सितंबर, 2017 से राष्‍ट्रीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष (प्रभारी) भी रही थीं।

राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने उनके नेतृत्‍व में नए मील के पत्‍थर स्‍थापित किए हैं क्‍योंकि वह नवीनतम कानूनी सेवाओं के माध्‍यम से महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए राष्‍ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ आयोग के अभियान के नवीनतम मामलों में रही है जिसे 74वें स्‍वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शुरू किया गया था। इस अभियान का उद्देश्‍य देश के दूरदराज से खासतौर पर महिलाओं को कानूनी रूप से सशक्‍त बनाना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की एक विस्‍तृत श्रृंखला की मदद से इसे आठ राज्‍यों में आरंभ किया गया था और यथासंभव अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुंच बनाने के लिए अभियान सामग्री का अनुवाद मातृभाषा में किया जाएगा।

श्रीमती शर्मा समाज के परिप्रेक्ष्‍य को ढालने की प्रबल पक्षधर रही हैं और इसलिए आयोग नियमित रूप से छात्रों के लिए महिलाओं से संबंधित कानूनों पर राज्‍य और राष्‍ट्रीय स्‍तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है ताकि उन्‍हें लैंगिक समानता की अवधारणा के करीब लाया जा सके। उनके नेतृत्‍व में आयोग ने केंद्रीय और राज्‍य वि‍श्‍वविद्यालयों के 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठनों के साथ मिलकर विधिक जागरूकता कार्यक्रम भी विकसित किया है।

महामारी के असामान्‍य समय के दौरान भी, जब देश को लॉकडाउन के तहत रखा गया था तब उनके नेतृत्‍व में राष्‍ट्रीय महिला आयोग महिलाओं के सामने आने वाली नई चुनौतियों को दूर करने के अपने त्‍वरित उपायों के साथ खड़ी थी। आयोग ने अपने मार्गदर्शन में महिलाओं के लिए अपनी तरह का एक व्‍हाट्सएप हेल्‍पाइन नंबर लॉन्‍च किया है, जिसमें पहले से ही सुदृढ़ शिकायत पंजीकरण भी शामिल है। वह महामारी के दौरान एक विशेष हैप्‍पी  टू हेल्‍प टास्‍कफोर्स की स्‍थापना करने में भी अग्रणी थी, जो घर पर अकेले बंद पड़ी बुजुर्गों की मदद करने के लिए उन्‍हें मेडिकल आपात स्थिति में और किराने का सामान और दवाओं जैसी आवश्‍यक जरूरतों की खरीद में मदद करती थी।

महिलाओं को स्‍वतंत्र और आत्‍मनिर्भर बनाने के उनके उद्देश्‍य के अनुरूप, राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने फेसबुक और साइबर पीस गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की साझेदारी में एक डिजीटल साक्षरता और ऑनलाइन संरक्षा कार्यक्रम शुरू किया, जिसमें अब तक हजारों महिलाओं को गलत सूचना प्रदान करने और साइबर अपराधों से लड़ने के लिए प्रशिक्षित किया गया है इस वर्ष इसका लक्ष्‍य कई गुना बढ़ जाने की संभावना है।

जब भारत के सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने हाल ही में यह माना कि हिंदू महिलाओं को पुरूषों के साथ अपनी पैतृक संपत्ति में संयुक्‍त कानूनी वारिस होना था, तो यह महिलाओं के लिए समान संपत्ति अधिकारों के लिए उनकी अलग वकालत की जीत भी थी। उनके नेतृत्‍व में आयोग ने महिलाओं से संबंधित कुछ महत्‍वपूर्ण कानूनों की समीक्षा की है जैसे महिलाओं के संपत्ति अधिकार। राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने महिलाओं का कार्यस्‍थल पर लैंगिक उत्‍पीड़न अधिनियम और माताओं के अभिभावक अधिकारों की समीक्षा की है जिसके बाद मंत्रालय को सिफारिशें भेजी गई थी।

आयोग ने महिला श्रमिकों पर मौजूदा कानून, एफएलएफपीआर पर बाल संरक्षण नीतियों के प्रभाव, एफएलएफपीआर में गिरावट के कारकों और इस गिरावट को दूर करने के लिए नीतिगत दृष्टिकोण पर चर्चा करने के लिए ‘महिला श्रम बल भागीदारी दर (एफएलएफपीआर) पर परामर्श आयोजित किया है।

राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने ‘आपदा में महिलाएं और बच्‍चे’ नीति निर्माण पर भी एक परामर्श का आयो‍जन किया क्‍योंकि आपदा के मामलों में महिलाएं और बच्‍चे बुरी तरह से प्रभावित होते हैं। लोक समाज के 48 प्रतिनिधि, राज्‍य महिला आयोगों, राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राष्‍ट्रीय आपदा राहत बल, राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्‍थान, राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग और एनसीपीसीआर ने विचार-विमर्श में भाग लिया।

राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने हाल ही में महिलाओं के लिए मातृत्‍व और मां विवाह योग्‍य आयु जहां कुछ प्रमुख पहलू जैसे कि विवाह की बढ़ती उम्र के सामाजिक विधिक निहितार्थ, सम्‍मति आयु और युवा लोगों के यौन और प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य के अधिकार पर प्रभाव पर समीक्षा करने के लिए एक वेबिनार आयोजित किया।

उन्‍होंने उत्‍तर पूर्वी महिलाओं के कल्‍याण के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है, जो छात्रों को उनके अधिकारों से सज्जित करने और उनके खिलाफ लक्षित अपराधों से निपटने के लिए कानूनी सहायता देने के लिए आउटरीच कार्यक्रम चला रही हैं। उन्‍होंने महानगरों में रहने वाली उत्‍तर पूर्वी क्षेत्र की महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर एक महा वेबिनार आयोजित किया था, जिसमें मंत्रालयों, गैर सरकारी संगठनों और अन्‍य नागरिक समाज संगठनों के विशिष्‍ट अधिकारियों की भागीदारी देखी गई थी। आयोग ने अंतर्राज्‍यीय महिला प्रवासी श्रमिकों से संबंधित कानूनों और उनके सामने आने वाली चुनौतियों की समीक्षा भी की है।

उन्‍होंने नियमित रूप से महिलाओं की समस्‍याओं के प्रभावी समाधान के लिए समाज और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मानसिकता को बदलने की आवश्‍यकता पर जोर दिया है और इसके एक हिस्‍से के रूप में, राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने लगभग हर राज्‍य में पुलिस अधिकारियों के लिंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं।  

राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने कानून प्रवर्तन प्राधिकारियों के लिए राज्‍य पुलिस विभागों के साथ मिलकर पिछले वर्ष कई लिंग जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की।

इसके अतिरिक्‍त, उन्‍होंने देशभर में महिला जन सुनवाइयों/जन सुनवाई की एक बड़ी संख्‍या  की अध्‍यक्षता की है और महिला कैदियों से संबंधित मुद्दों को हल किया है, जिसमें जांच अधीन स्थितियों में सुधार करना शामिल है।

श्रीमती शर्मा की अध्‍यक्षता वाली जांच समितियां हिंसा के पीडितों को न्‍याय दिलाने में महत्‍वपूर्ण रही हैं।

उन्‍होंने 30 पुलिस प्रमुखों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें कोविड के समय में घरेलू हिंसा से संबंधित मामलों के त्‍वरित निवारण को सुनिश्चित करने के साथ-साथ अन्‍य मुद्दों पर जोर दिया गया, जैसे कि महिला प्रवासी श्रमिकों की समस्‍याओं, महिलाओं के विरूद्ध साइबर अपराध आदि।

श्रीमती शर्मा ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत कार्यशील, स्‍वाधार गृह के निरीक्षण में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। आयोग ने एक व्‍यापक प्रोफार्मा विकसित किया है जो देश भर में 404 स्‍वाधार गृह (एसजीएस) को भेजा गया था, ताकि उनके कामकाज के विभिन्‍न पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्‍त की जा सके।

राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने नीति आयोग द्वारा घोषित आकांक्षापूर्ण जिलों के तहत सरकार की महिला केंद्रित योजनाओं के उचित निष्‍पादन की भी समीक्षा की है। आयोग के सदस्‍यों ने इन जिलों का दौरा किया और केंद्र की महिलाओं संबंधित योजनाओं के प्रभावी कार्यान्‍वयन पर एक अनुपालन रिपोर्ट तैयार किया।

अनिवासी भारतीय विवाहों से संबंधित मुद्दों के बारे में लोगों को सूचित करने के लिए आयोग ने पंजाब स्‍कूल ऑफ लॉ और राष्‍ट्रीय महिला केंद्र, पंजाबी विश्‍वविद्यालय, पटियाला के साथ मिलकर अपमानजनक अनिवासी भारतीय विवाह में फंसी महिलाओं के लिए उपलब्‍ध कानूनी उपायों की प्रभावशीलता पर जागरूकता फैलाने के लिए एक राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी का आयोजन किया था।

राष्‍ट्रीय महिला आयोग नियमित रूप से विभिन्‍न राज्‍यों के पुलिस विभागों के साथ मिलकर महिला पुलिस अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करता है।

महिला प्रकोष्‍ठों के खिलाफ अपराध के अलावा, राष्‍ट्रीय महिला आयोग के अध्‍यक्ष और माननीय सदस्‍यों ने केंद्रों के कामकाज को देखने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत कार्यरत वन स्‍टॉप सेंटरों का भी दौरा किया है।

अध्‍यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के पश्‍चात्, आयोग अपने राज्‍य आयोगों के साथ निकट समन्‍वय में काम कर रहा है, ताकि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों से निपटने में उनकी दक्षता बढ़ सके। राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने राज्‍य महिला आयोगों के लिए लाल बहादुर शास्‍त्री राष्‍ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी, उत्‍तराखंड में क्षमता निर्माण कार्यशालाओं का आयोजन किया था, जैसे कि लैंगिक समानता, महिलाओं से संबंधित कानून और महिला एवं बाल आयोगों द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियां।

उनके अधीन, आयोग ने जेल के निरीक्षण के लिए एक प्रोफार्मा तैयार किया और एक रिपोर्ट तैयार की जिसे विभिन्‍न मंत्रालयों और जेल अधिकारियों के साथ साझा किया गया और उनसे कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा गया। उन्‍होंने जेलों से प्राप्‍त सूचनाओं की संवीक्षा और विश्‍लेषण का नेतृत्‍व किया और बाद में सिफारिशें जेलों के संबंधित अधीक्षकों को एक कार्रवाई रिपोर्ट फाइल करने के निदेश के साथ भेजी गई।

उन्‍होंने देश भर के मनोरोग गृहों का बारंबार निरीक्षण किया है। उनके नेतृत्‍व में आयोग ने मनोरोग गृहों के कामकाज में कुछ सुधार लाने जैसे कि महिला कैदियों के लिए परामर्श, उपलब्‍ध चि‍कित्‍सा सेवाओं के अपने परिवार के सदस्‍यों को सूचित करना और पूरे पाठ्यक्रम के दौरान महिला कैदियों के परिवार के सदस्‍यों की अनिवार्य भागीदारी, दूसरों के बीच में उनके उपचार की भी सिफारिश की हैं।

श्रीमती शर्मा महिलाओं को स्‍वतंत्र और आत्‍मनिर्भर बनाने की मुखर समर्थक रही हैं और जिसके एक हिस्‍से के रूप में आयोग ने एमएसएमई के कौशल के लिए इन एमएसएमई की क्षमता और उत्‍पादकता में सुधार करने के लिए एमएसएमई मंत्रालय के साथ मिलकर महिलाओं के नेतृत्‍व वाले उद्यम, प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी, वित्‍तीय सहायता और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए बाजार तक पहुंच पर परामर्श का आयोजन किया है।

उन्‍होंने लगातार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की वकालत की है और वह समाज में व्‍याप्‍त लैंगिक रूढि़यों को तोड़ने के उद्देश्‍य से विभिन्‍न विश्‍वविद्यालयों के साथ मिलकर महिलाओं के नेतृत्‍व वाली उद्यमिता जैसी संगोष्‍ठी का आयोजन करती रही हैं।      

सुश्री खुशबू सुन्दर
28 Feb 2023
सुश्री खुशबू सुंदर ने 28 फरवरी, 2023 को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य का पदभार ग्रहण किया।

 

 

.

सुश्री डेलिना खोंगडुप
सदस्य 1 Mar 2023

सुश्री डेलिना खोंगडुप का जन्म और पालन-पोषण मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के पिनुरस्ला ब्लॉक के लिंडेम गाँव में हुआ था। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा डीसीएलपी (सरकारी) स्कूल लिंडेम से और 10वीं तथा 10+2 की शिक्षा क्रमशः सीएचएमई सोसायटी, विद्या प्रबोधिनी प्रशाला, नासिक एवं भोंसला मिलिट्री कॉलेज, नासिक, महाराष्ट्र से प्राप्त की। उन्होंने स्नातक की उपाधि डेक्कन एजुकेशन सोसायटी, डीईएस लॉ कॉलेज, पुणे विश्वविद्यालय से प्राप्त की तथा स्नातकोत्तर की उपाधि न्यू लॉ कॉलेज, पुणे, भारती विद्यापीठ, डीम्ड यूनिवर्सिटी, पुणे से प्राप्त की। सुश्री खोंगडुप ने मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के लिंडेम गाँव में नव-उन्नत उच्च प्राथमिक विद्यालय, जिंगकिएंग क्सीयर में प्रधानाध्यापिका का पद संभाला। उन्होंने स्वदेशी खासी जनजातीय समुदाय के अधिकारों एवं परम्परागत प्रथाओं की रक्षा करने के लिए संविधान की छठी अनुसूची के अन्तर्गत स्थापित खासी हिल्स स्वायत्त जिला परिषद (केएचएडीसी) सहित मेघालय की अदालतों में वकालत की। वह विधिक सहायता अधिवक्ता (एलएसी) के रूप में मेघालय राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण (एमएसएलएसए) की एक सक्रिय सदस्य है और उनको पिनुरस्ला और मावफलांग सी एंड आर डी ब्लॉक के लिए एमएसएलएसए के अन्तर्गत संरक्षण अधिकारी (पीओ) के रूप में नियुक्त किया गया था। सुश्री खोंगडुप एक प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षित विशेषज्ञ व्यक्ति के रूप में मेघालय प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान (एमएटीआई) से भी संबद्ध हैं। इसके अतिरिक्त, वे एसोर्फी एजुकेशन सोसाइटी, पिनुरस्ला की संस्थापक सदस्य एवं सहायक निदेशक भी हैं तथा उन्होंने क्षेत्र में पहली एवं एकमात्र विज्ञान अकादमी स्थापित की थी।

सामाजिक कार्य 

सुश्री खोंगडुप नागरिकों के मूलभूत मानवाधिकारों की एक सशक्त अधिवक्ता हैं और वे अपने गाँव में एक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) संचालित करती हैं जिससे कि लोगों को सूचना प्रौद्योगिकी एवं कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की सेवाएँ सुगमता से उपलब्ध हो सके। वे पिनुरस्ला ब्लॉक में कई महिला संगठनों की एक निःशुल्क विधिक सलाहकार हैं और स्वदेशी आस्था संगठन सेंग खासी की एक सक्रिय सदस्य हैं जिसका उद्देश्य खासी लोगों की पारंपरिक प्रथाओं की रक्षा करना तथा उनका प्रचार एवं उनकी सुरक्षा करना है। इसके अतिरिक्त, वे सेवा भारती मेघालय एवं विद्या भारती मेघालय जैसे विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी संबद्ध हैं। उन्होंने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) द्वारा आयोजित “जनजातीय अनुसंधान - पहचान, अधिकार एवं विकास” विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला में भी भाग लिया।

शिक्षा, अपने अधिकारों एवं अवसरों के संबंध में जागरूकता का अभाव तथा निर्धनता के कारण महिलाएँ पिछड़ गई हैं और भेदभाव का शिकार हो चुकी हैं। सुश्री खोंगडुप का अंततोगत्वा उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों एवं मूलभूत मानवाधिकारों के संबंध में जागरूक करके उनको सशक्त बनाना है। उनका यह मानना है कि महिलाओं को अपने संवैधानिक, सामाजिक तथा विधिक अधिकारों के संबंध में अवश्य जागरूक होना चाहिए।

महिलाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देने एवं उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुश्री खोंगडुप ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के अन्तर्गत शिलांग स्थित शुभम चैरिटेबल एसोसिएशन नामक एनजीओ के सहयोग से पिनुरस्ला में महिलाओं के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ किया। यह केंद्र महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, कंप्यूटर, हस्तशिल्प, बांस की कारीगरी एवं अन्य कईं विधाओं में भी प्रशिक्षित करता है। महामारी के दौरान, इस प्रशिक्षण केंद्र में सिले गए मास्क समाज के विभिन्न वर्गों को निःशुल्क वितरित किए गए। अब यह केंद्र जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस) मेघालय के साथ सहभागिता में संचालित किया जा रहा है।

सुश्री खोंगडुप ग्रामीण स्तर पर विभिन्न गैर सरकारी संगठनों एवं महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से संबद्ध हैं। वे ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह, तलाक, भरण-पोषण तथा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्रों के पंजीकरण से संबंधित मामलों के संबंध में महिलाओं एवं अन्य लोगों को निःशुल्क विधिक परामर्श प्रदान करती हैं। इसके अतिरिक्त, वे एक ऐसे गाँव में स्कूल संचालित करती हैं, जहाँ पहले कोई शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध नहीं थी।

सुश्री खोंगडुप ने हिंदू,  नियाम खासी, नियाम ट्रे एवं सोंगसारेक (स्वदेशी धर्म के अनुयायी) को अल्पसंख्यकों  के रूप में मान्यता प्रदान करने के लिए उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की है जिससे कि वे ईसाई बहुल राज्य मेघालय में अल्पसंख्यकों के लिए उपलब्ध विभिन्न लाभों एवं नीतियों का लाभ उठा सकें।

उनकी इच्छा समाज में वंचित एवं कमज़ोर लोगों का उत्थान करना है। वे ज़मीनी स्तर से लेकर उच्च स्तर तक कंधे से कंधा मिलाकर काम करती हैं तथा लोगों को सशक्त बनाने, उनको शिक्षा प्रदान करने एवं उनके अधिकारों के लिए लड़ने तथा खड़े होने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। सुश्री खोंगडुप ने 1 मार्च, 2023 को राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य का कार्यभार संभाला।

 

 

.

श्रीमती ममता कुमारी
सदस्य 10 Mar 2023

श्रीमती ममता कुमारी जी ने 10 मार्च 2023 को राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य के रूप में पद्-भार ग्रहण किया। इन्हें विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का एक लम्बा अनुभव है। श्री मति ममता बाल्यकाल से ही आधी आबादी की आजादी और अधिकार की लड़ाई पड़ाव-दर पड़ाव लड़ रही हैं। यहाँ तक कि अपनी शिक्षा के लिए इन्होंने अपने परिवार में भी संघर्ष किया। झारखण्ड के संथाल परगना प्रमण्डल में गोड्डा जिला के पोडैयाहाट प्रखण्ड के पोड़ै‌याहाट गाँव में जन्म लेने वाली यह लड़की अन्धविश्वास, गरीबी और अशिक्षा के विरुद्ध जूझती रही है। समाज शास्त्र में स्नातक इस संघर्षशील छात्रा ने अपनी सारी शिक्षा सरकारी शिक्षण संस्थानों में प्राप्त की। यह 9वीं कक्षा से ही ट्यूशन पढ़ा कर अपनी शिक्षा प्राप्त कर  स्वावलम्बन एक नई कहानी लिखी। इन्हें कभी नई किताब नसीब नहीं हुई। एक भरे-पूरे परिवार की इस शिक्षित लड़‌की ने अन्तरजातीय शादी कर समाज में समरसता लाने की कोशिश की। आगे यह समरसता मंच से ही जुड़ गई। एक शिक्षिका के रूप में इन्होंने कई संस्थानों में अपना योगदान दिया। अपती कोशिशों की दम पर इन्होंने वीणा भारती आवासीय विद्यालय और जनार्दन भाई शिक्षण संस्थान की स्थापना कर गरीब, आदिवासी, एवं पिछड़े परिवार के बच्चे और महिलाओं को शिक्षण क्षेत्र में आकर्षित कर उन्हें आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए निरन्तर प्रयास किया

 श्रीमती ममता जी को पर्यावरण संरक्षण से अति-प्यार होने के कारण इनके अपने क्षेत्र में लगाये गये करीब तीस हजार फलदार वृक्ष इसके पवित्र प्रमाण हैं। आयोग की सदस्यता ग्रहण करने के पूर्व ये एक प्रतिष्ठित सरकारी शिक्षिका थी। कोरोना काल में दूरस्थ प्रवासियों को उनकी मंजिल तक पहुँचाने का अप्रतिम कार्य भी इन्होंने सहज भाव से किया। बाढ़ पीड़ितों के लिए संघर्ष तो इनकी आदत बन गई है। क्षेत्रीय समाज कोविड काल में इनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा अन्तर्मन से करता है। प्रभावित लोगों की चिकित्सा व्यवस्था, उनके लिये खाद्य सामग्री की का इन्तजाम इन्होंने जी-आन से की।

आयोग की एक महती सदस्या के रूप में इन्होंने विभिन्न राज्यों की महिलाओं की स्थिति एवं परिस्थिति का अध्ययन किया। राष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों में, जेल के अन्दर, अस्पतालों और वृद्धा आश्रम में रह रही महिलाओं की पीड़ा को समझते हुए इन्होंने एक विस्तृत रिपोर्ट आयोग को समर्पित किया है। दहेज हत्या, लिंग-भेद, एसिड अटैक, बलात्कार, यौन-प्रताड़ना जैसी दुखद घटनाओं पर आये आवेदनों - शिकायतों का अध्ययन कर उन्हें न्याय दिलाने के मार्गो में सहयोगी बन कर साथ दिया। जन सुनवाई कर भी ये समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का सफल प्रयास करती हैं।

महिलाओं को  पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक या फिर उससे भी आगे बढ़ाने के लिए यह रास्ते में आयी वाधाओं का अध्ययन कर आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने का असाध्य कार्य करती हैं। आज भी वृक्षारोपण, जैविकी खाद उत्पादन का प्रशिक्षण एवं आवश्यकता एवं और समयानुसार नेतृत्व प्रदान कर समाज के समतावर्धन का कार्य निरतंर करने का प्रयास करती हैं। महिलाओं को सबल बनाना, इन्हें आवश्यक कानूनी सलाह देना और उनकी आवाज बन कर उन्हें शक्ति प्रदान करना ही इनका परम लक्ष्य है।

 

सुश्री मीनाक्षी नेगी
सदस्य सचिव 5 Apr 2023