वैवाहिक क्रूरता और भारतीय दंड संहिता की धारा 498-क
राष्ट्रीय महिला आयोग ने तारीख 13 जनवरी, 2016 को “वैवाहिक क्रूरता और भारतीय दंड संहिता की धारा 498-क” विषय पर एक राष्ट्रीय परामर्श का आयोजन किया । इसका उद्देश्य अरुणेश कुमार बनाम बिहार राज्य वाले विनिश्चय के परिणामस्वरूप, विशेष रूप से कठोरता को कम करने, पीड़ितों के लिए निवारण और इस धारा के दुरुपयोग की आशंकाओं के संबंध में उठाई गई चिन्ताओं की परीक्षा करना था । परामर्श और सिफारिशों के ब्यौरे उपाबंध IV में दिए गए हैं ।
सुझाई गई सिफारिशें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को अग्रिम आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गई थीं ।