तारीख 3 मार्च से 5 मार्च, 2016 तक बी.टी.सी., आई.टी.बी.पी., भानू, पंचकुला(चंडीगढ़)
राष्ट्रीय महिला आयोग ने पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो तथा गृह मंत्रालय के सहयोग से बी.टी.सी., आई.टी.बी.पी., भानू, पंचकुला (चंडीगढ़) में 3 मार्च से 5 मार्च, 2016 तक ए.एस.आई. के स्तर से एस.एस.पी. के स्तर तक ऐसे महिला पुलिस अधिकारियों के लिए, जो महिलाओं के प्रति अपराध के मामलों में अन्वेषण अधिकारी होंगी, जिसके अंतर्गत हैड कांस्टेबल भी हैं, तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया था ।
बी.टी.सी., आई.टी.बी.पी., भानू, पंचकुला (चंडीगढ़) में इस प्रशिक्षण में हैड कांस्टेबल से एस.एस.पी. रेंक के उन 70 महिला पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया जो पांच राज्यों, अर्थात्, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से आईं थीं ।
ए.एस.आई. के स्तर से एस.एस.पी. के स्तर तक उन महिला पुलिस अधिकारियों से, जो महिलाओं के प्रति अपराध के मामलों में अन्वेषण अधिकारी होंगी, जिसके अंतर्गत हैड कांस्टेबल भी हैं, प्राप्त सिफारिशें उपाबंध-X में दी गई हैं । इस कार्यक्रम की रिपोर्ट महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और गृह मंत्रालय को अग्रिम आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गई थी ।